
चाचा-भतीजे के मिलन पर ओमप्रकाश राजभर को क्यों हुआ दर्द? जानें पूरा माजरा
Zee News
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि प्रसपा के साथ आने से सपा को कुछ हासिल नहीं होगा.
नई दिल्ली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि प्रसपा एवं सपा के साथ आने से पार्टी को कुछ हासिल नहीं होगा. राजभर ने दावा किया है कि मैनपुरी में सपा को मुलायम सिंह यादव के निधन से उपजी सहानुभूति का लाभ मिला है.
शिवपाल-अखिलेश पर राजभर का तंज सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने शनिवार को जिले के सिकंदरपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया और समाजवादी पार्टी के साथ आने से सपा को कुछ भी हासिल नहीं होगा. राजभर का इशारा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की ओर था.
More Related News