!['चाचा' चमकेंगे, 'चिराग' बुझेंगे... पशुपति पारस को गवर्नर क्यों बना सकती है BJP?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/08/3209665-pashu.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
'चाचा' चमकेंगे, 'चिराग' बुझेंगे... पशुपति पारस को गवर्नर क्यों बना सकती है BJP?
Zee News
Chirag Paswan and Pashupati Kumar Paras: NDA के सहयोगी चिराग पासवान के बोल बीते कुछ दिनों से बदले-बदले नजर आ रहे हैं. अब भाजपा ने उन्हें काबू करने के लिए एक प्लान तैयार किया है. इसमें चिराग के चाचा पशुपति पारस की अहम भूमिका होगी.
नई दिल्ली: Chirag Paswan and Pashupati Kumar Paras: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का कद मोदी 3.0 में बढ़ा है. हालांकि, फिर भी बीते कुछ समय से वे ऐसे बयान दे रहे हैं, जो भाजपा के लिए परेशानियां खड़ी कर रहे हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चिराग को काबू में करने के लिए भाजपा उनके चाचा पशुपति पारस को कोई बड़ा पद दे सकती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.