चल रहा था बिहार की बेटियों को बेचने का खेल, जान मोहम्मद, हासिम समेत 6 गिरफ्तार
Zee News
गिरफ्तार लोगों की पहचान उन्नाव के जान मोहम्मद, मोहम्मद हासिम, लतीफ, शकील, शाहिद अली और अरमान के रूप में हुई है. टीम ने दो नाबालिगों समेत तीन लड़कियों को छुड़ाया है.
लखनऊ: सद्भावना एक्सप्रेस में छापेमारी करने वाली नाका पुलिस की टीम ने मानव तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी), पश्चिम क्षेत्र, चिरंजीव सिन्हा और नाका निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम द्वारा छापेमारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जब ट्रेन मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची.
दो नाबालिगों समेत तीन लड़कियों को छुड़ाया गिरफ्तार लोगों की पहचान उन्नाव के जान मोहम्मद, मोहम्मद हासिम, लतीफ, शकील, शाहिद अली और अरमान के रूप में हुई है. टीम ने दो नाबालिगों समेत तीन लड़कियों को छुड़ाया है. एडीसीपी सिन्हा ने कहा कि उन्हें 14 फरवरी को मानव तस्करी के बारे में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा सूचित किया गया था.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?