चमड़े के थैले से लेकर देश की तस्वीर बदलने तक, जानिए Budget का रोमांचक इतिहास
Zee News
Budget historyः फरवरी महीने की पहली तारीख को भारत में केंद्र सरकार आम बजट पेश करती है. बजट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हर एक शख्स का नफा नुकसान जुड़ा होता है.
नई दिल्लीः फरवरी महीने की पहली तारीख को भारत में केंद्र सरकार आम बजट पेश करती है. बजट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हर एक शख्स का नफा नुकसान जुड़ा होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर बजट की कहानी क्या है? कैसे ये पहली बार सामने आया, ये शब्द कहां से आया और इसकी जरूरत ही क्यों है? दरअसल, इतिहास के पन्नों को खंगालेंगे तो बजट से जुड़ी हुई ऐसी तमाम जानकारियां आपको मिलेंगी. यही जानकारी आज हम आपको इस लेख में भी देंगे.
पहले आसान शब्दों में जान लीजिए बजट है क्या बजट जब पेश होता है तो लोगों को कई बार इसकी टेक्नीकेलिटी समझने में दिक्कत होती है. लेकिन अगर आसान शब्दों में इसे समझें तो इसका मतलब है कि सरकार की एक साल की कमाई और उसके खर्च का ब्यौरा बजट होता है. उदाहरण के तौर पर समझें तो मान लीजिए आपकी एक महीने की कमाई 50 हजार रुपये है तो आप इन पैसों को पूरे महीने किस चीज में कितना खर्च करेंगे. इसका लेखा जोखा ही बजट है.
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.