'चंद्रबाबू नायडू के खून में भ्रष्टाचार नहीं', पिता की गिरफ्तारी पर भड़के बेटे नारा लोकेश
Zee News
चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने कहा है- जब से ये सरकार सत्ता में आई तब से आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को निशाना बनाया जा रहा है. पहले भी फर्जी केस दर्ज करा चुके हैं. ये मुकदमा भी उन्हीं में से एक है.
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर उनके बेटे नारा लोकेश ने प्रतिक्रिया दी है. सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा- भ्रष्टाचार चंद्रबाबू नायडू के खून में नहीं है. वो देश के प्रख्यात लोगों में से एक हैं. जगन मोहन (आंध्र प्रदेश सीएम) ने उन्हें जानबूझकर जेल में डाला है. सभी अन्य पार्टियों के नेताओं ने मुझे फोन किया और समर्थन दिया. जगन क्या आप अपने बारे में वास्तविक मामलों की जानकारी देंगे? अविनाश (कडापा सांसद) ने आपको विवेकानंद हत्याकांड में पुलिस से बचाया था. | Rajahmundry, Andhra Pradesh: Former Andhra Pradesh CM & TDP chief's son Nara Lokesh says, "Andhra Pradesh former CM N Chandrababu Naidu has been targeted by this govt ever since this govt has come to power. They have filed false cases in the past, this is one such…
— ANI (@ANI)
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?