
चंदौली: मानवरहित क्रासिंग पर मैसूर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से टकराई एंबुलेंस, उड़े परखच्चे
Zee News
वाराणसी से मैसूर जा रही डाउन 06229 मैसूर फेस्टिवल स्पेशल शनिवार की रात 09: 11 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या नौ से खुली थी. ट्रेन अपनी रफ्तार से ब्लाक हट केबिन पंहुंचीं थी. इसी बीच रात साढ़े नौ बजे रामनगर की ओर से 102 नंबर एंबुलेंस हृदयपुर गांव के पास मानव रहित अघोषित रेलवे क्रासिंग पार करने लगी.
चंदौली: वाराणसी मिर्जापुर रेल रूट पर ब्लाक हट-बी के समीप हृदयपुर गांव के पास मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर शनिवार की रात साढ़े नौ बजे मैसूर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से 102 एंबुलेंस टकरा गई. इस टक्कर में एंबुलेंस के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना से रेल रूट करीब एक घण्टे तक बाधित रहा. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुचे आरपीएफ के जवानों ने एंबुलेंस को ट्रैक से हटाया. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. वाराणसी से मैसूर जा रही थी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन वाराणसी से मैसूर जा रही डाउन 06229 मैसूर फेस्टिवल स्पेशल शनिवार की रात 09: 11 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या नौ से खुली थी. ट्रेन अपनी रफ्तार से ब्लाक हट केबिन पंहुंचीं थी. इसी बीच रात साढ़े नौ बजे रामनगर की ओर से 102 नंबर एंबुलेंस हृदयपुर गांव के पास मानव रहित अघोषित रेलवे क्रासिंग पार करने लगी.More Related News