
चंडीगढ़ से बिना रुके असम पहुंचा हेलीकॉप्टर चिनूक, सात घंटे 30 मिनट में तय की रिकॉर्ड 1910 किमी की दूरी
Zee News
चिनूक हेलीकॉप्टर ने सबको चौंकाते हुए 1910 किलोमीटर की नॉन स्टॉप उड़ान भरी है. यह हेलिकॉप्टर चंडीगढ़ से बिना रुके असम पहुंचा.
नई दिल्लीः भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. अपने उड़ान के जरिए चिनूक ने सभी को चौंका दिया है. हेलीकॉप्टर चिनूक ने बिना रुके 1,910 किलोमीटर की दूरी तय की. चिनूक ने 7 घंटे तीस मिनट में चंडीगढ़ से उड़ान भरकर असम जोरहाट पहुंची. डिफेंस अफसरों ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिना रुके यह उड़ान हेलीकॉप्टर की सबसे लंबी यात्रा है.
अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर की क्षमताओं के साथ वायु सेना की परिचालन योजना और क्रियान्वयन के कारण ही यह संभव हो पाया है. बता दें कि चिनूक हेलीकॉप्टर भारत ने अमेरिका से खरीदे हैं. इस वक्त भारत के पास 15 चिनूक हेलीकॉप्टर हैं.
More Related News