
घर में मिला युवक का शव, सिर-बॉडी पर पत्थरों से चोट के निशान, रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप
Zee News
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कलमोडा गांव एक 42 वर्षीय युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. उसकी लाश घर में ही नग्न अवस्था में मिली. सूचना मिलते ही युवक के परिजनों को खबर दी गई. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कलमोडा गांव एक 42 वर्षीय युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. उसकी लाश घर में ही नग्न अवस्था में मिली. सूचना मिलते ही युवक के परिजनों को खबर दी गई. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है और इसके पीछे कुछ रिश्तेदार हैं. जिन रिश्तेदारों पर आरोप लगे हैं, वह मृतक युवक के पड़ोसी हैं. इधर, बिलपांक पुलिस का कहना है कि 42 वर्षीय दिनेश ही घर में मृत अवस्था में मृत मिला. उसके सिर व शरीर पर पत्थर से वार के चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने पत्थर से वार कर युवक को मारने की आशंका जाहिर की है और जांच कर रही है.More Related News