
घर में घुसकर महिला की हत्या, देवर से थी रंजिश और भाभी को मारी गोली
Zee News
महिला का देवर गांव का रोजगार सेवक है. जिससे आरोपी फर्जी मनरेगा पेमेंट मांग रहा था. मना करने पर गुस्साएं आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है.
मोहम्मद तारिक/पीलीभीत:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दबंग ने घर में घुस कर महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.इस बीच घर में मौजूद दो अन्य महिलाओं को भी गोली लगी है, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल आरोपी फरार है, एसपी ने इस मामले में सक्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. मामला पीलीभीत कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम पिपरिया जयभद्र का है.जानकारी के मुताबिक महिला का देवर गांव का रोजगार सेवक है. जिससे आरोपी फर्जी मनरेगा पेमेंट मांग रहा था. मना करने पर गुस्साएं आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी का नाम कपिल पांडे है और उसका एक महीने पहले से ही मृतक महिला के देवर राजकुमार से फर्जी मनरेगा पेमेंट खाते में भेजने को लेकर विवाद चल रहा था.More Related News