
घर में आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों में चार बच्चे भी शामिल
Zee News
बिहार के किशनगंज जिले में सोमवार तड़के आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले में चार बच्चे शामिल हैं.
किशनगंज: बिहार के किशनगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर घर में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के पांच लोग आग की चपेट में आ गए. इस हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. यह हादसा सोमवार की सुबह का बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. चार बच्चों की हुई मौत सोमवार की सुबह एक परिवार के लिए आफत लेकर आई. किशनगंज जिले के सलाम कॉलोनी में घर के मुखिया समेत चार मासूम बच्चे आग के आगोश में समा गए. सभी की दर्दनाक मौत घर में लगी आग में झूलसकर हो गई. वहीं इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति की आग की चपेट में आने की खबर है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग की चपेट में आस-पास के चार घर भी आ गए.More Related News