
घर बैठे जान सकेंगे कब-कहां वैक्सीन के कितने स्लॉट हैं उपलब्ध, IIT ने बनाया शानदार ऐप
Zee News
IIT दिल्ली के स्टूडेंट्स ने एक ऐसा ऐप बनाया है जिसकी इस्तेमाल से आप घर बैठे जान सकेंगे कि कब-कहां वैक्सीन के कितने स्लॉट उपलब्ध हैं. इससे वैक्सीन को लेकर जारी कन्फ्यूजन काफी हद तक खत्म हो जाएगा.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने एक ऐसी ऐप्लीकेशन विकसित की है, जो कोरोना वायरस टीकाकरण (Corona Vaccination) के लिए कोविन (CoWin) पोर्टल पर उपलब्ध समय के बारे में उपयोगकर्ताओं को नोटिफिकेशन भेजती है. दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के कम्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) के तीसरे वर्ष के छात्र पारस मेहन और सीएसई के चौथे साल के छात्र रोहन राजपाल ने ‘कोविन अलर्ट’ नाम से टेलीग्राम बॉट को मई में उपलब्ध कराया था और तब से इसे उपयोग करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 40,000 हो गई है. मेहन ने दावा किया कि इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. उन्होंने कहा, ‘जो व्यक्ति किसी विशेष स्लॉट (निर्धारित समय) बुक करना चाहता है, उसे अपने जिले का नाम या पिनकोड और अपना आयुवर्ग बताना होगा. यह बॉट इस समय 5,002 पिनकोड और 564 जिलों संबंधी जानकारी मुहैया करा रहा है.’More Related News