
ग्लैमर पर दांव, सितारों से आसः बंगाल में पार्टियों ने फिल्मी हस्तियों को जमकर बांटे हैं टिकट, जानिए कौन हैं मैदान में...
Zee News
पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में उन सीटों पर फिल्मी हस्तियों को उतारा गया है, जहां लोकसभा चनुवा (Lock Sabha Election 2019) में सियासी पार्टियां अपनी मुखालिफ़ पार्टी से बहुत कम वोटों से पिछड़ गई थीं. इन फिल्मी हस्तियों के सहारे पार्टियां चुनवी मैदान में एक दूसरे को ललकारने की तैयारी कर रही हैं.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी (BJP) ने बड़ी तादाद में फिल्मी सितारों (Film Personalities) को मैदान उतारा है और ये सियासी पार्टियां (Political Parties) इन सितारों के सहारे अपनी नैया पार लगाने की उम्मीद कर रही हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में उन सीटों पर फिल्मी हस्तियों को उतारा गया है, जहां लोकसभा चनुवा (Lock Sabha Election 2019) में सियासी पार्टियां अपनी मुखालिफ़ पार्टी से बहुत कम वोटों से पिछड़ गई थीं. इन फिल्मी हस्तियों के सहारे पार्टियां चुनवी मैदान में एक दूसरे को ललकारने की तैयारी कर रही हैं.More Related News