
गौवंशों से लदी गाड़ी पुल पर ही छोड़ नदी में कूद गए 3 तस्कर, बचने के चक्कर में चली गई जान
Zee News
ऐसा लग रहा है पुलिस को देखकर तीनों लोग नदी में कूद गए. उन्हें लगा कि पानी होने की वजह से वह तैर कर आगे निकल जाएंगे, लेकिन दुर्भाग्य से दो लोग जमीन पर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, तीसरा व्यक्ति आधा पानी में और आधा जमीन पर गिरा...
चंदौली: यूपी के चंदौली से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पर अलसुबह पुल से 3 लोग कर्मनाशा नदी में कूद गए. 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक ने चकिया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अजीब बात यह है कि जब मौके पर पुलिस अधीक्षक आईजी वाराणसी सहित कई थानों की फोर्स पहुंची और जांच की तो देखा गया कि पुल पर एक बिना नंबर की अज्ञात पिकअप गाड़ी खड़ी है, जिसमें 8 गोवंश लदे हुए थे. वहीं, तीनों लोग गौतस्कर थे, जो गाड़ी को बीच पुल छोड़कर नदी में कूद गए. ये भी देखें:More Related News