
गौतम गंभीर ने साधा केजरीवाल पर निशाना, बताया- राजनीतिक गिरगिट
Zee News
दिल्ली में कोरोना से मचे हाहाकार के लिए विपक्ष अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है.
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा वार किया है. ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार सियासी बयानबाजी कर रहे अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के नेता पहले से ही आक्रामक हैं. दिल्ली में कोरोना से मचे हाहाकार के लिए विपक्ष अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है. First wave, he opposed lockdown coz PM was making decisions. Second wave, he imposed lockdown coz he was making decisions. is truly the chameleon of Indian politics! केजरीवाल का राजनीतिक गिरगिट की तरह व्यवहार- गौतम गंभीरMore Related News