
गोवा के साहिल से टकराया Cyclone Tauktae, शदीद बारिश के साथ तेज हवाएं हुईं शुरू
Zee News
चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) ने अपना असर दिखाना शुर कर दिया है. रविवार सुबह गोवा के समुद्री साहिल से टकरा गया है. साहिल से टकराने के बाद समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.
नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) ने अपना असर दिखाना शुर कर दिया है. रविवार सुबह गोवा के समुद्री साहिल से टकरा गया है. साहिल से टकराने के बाद समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. तेज हवाओं की वजह से पेड़ों को भी भारी नुकसान हो रहा है. Cyclone Tauktae hit coastal parts of Goa. Visuals from Panaji इस बीच तूफान के खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर 580 मरीजों को कोरोना केयर सेंटर्स से शिफ्ट कर दिया. बीएमसी के एक अफसर ने बताया कि नगर निकाय ने कोविड सेंटर्स से 580 मरीजों- बीकेसी से 243, दहिसर से 183 और मुलुंड से 154 - को मुंबई के राज्य सरकार और नगर निकाय द्वारा संचालित अस्पतालों में शनिवार रात शिफ्ट कर दिया. — ANI (@ANI)More Related News