
गोल-मटोल हरियाणवी लड़का Neeraj Chopra कैसे बन गया जैवलिन थ्रो का चैंपियन
Zee News
Tokyo Olympics: जैवलिन थ्रो (भाला फेंक मुकाबला) में उन्होंने 87.58 मीटर की थ्रो के साथ भारत की झोली में पहला गोल्ड मेडल डाल दिया.
टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में आज का दिन भारत के लिए बेहद खास और आखिरी दिन है. हालांकि दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) मेडल से चूक गईं. लेकिन रेसलिंग में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने भारत को ब्रॉन्ज दिया दिया और अब जेवलिन थ्रो फाइनल में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड जीत लिया है. भारत को गोल्ड दिलाने वाला ये जांबाज नीरज कौन हैं नीरज चोपड़ा का तअल्लुक़ हरियाणा के पानीपत जिले के खांद्रा गांव से है. नीरज की पैदाइश 24 दिसंबर 1997 को एक किसान में हुई. उन्होंने उपनी तालीम चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से हालिस की.More Related News