
गैंगरेप के आरोपी से नुसरत जहां की 'मोहब्बत' का किस्सा, कादर खान को दिया था पनाह!
Zee News
नुसरत जहां को लेकर ज़ी हिन्दुस्तान पर बड़ा खुलासा हुआ है. कोलकाता के पार्क स्ट्रीट गैंगरेप मामले के आरोपी से नुसरत का नाम जुड़ा है. नुसरत पर गैंगरेप के आरोपी कादर खान को पनाह देने का आरोप है. मुंबई के होटल में कादर के लिए नुसरत ने कमरा बुक किया था.
नई दिल्ली: निखिल जैन से पहले नुसरत जहां पार्क स्ट्रीट गैंगरेप के आरोपी कादर खान से प्यार करती थीं. दोनों का निकाह होते-होते रह गया. 2012 में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में एक एंग्लो इंडियन महिला के साथ गैंगरेप हुआ था. इसमें कादरखान समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिसिया जांच में नुसरत ने झूठ बोला था. बयान में नुसरत ने कहा था कि वो रेप कांड के बाद कभी कादरखान से नहीं मिली. गैंगरेप के आरोपी कादरखान की तलाश में पुलिस जब खाक छान रही थी, तो नुसरत और कादरमुंबई में साथ थे.More Related News