
गेहूं की खरीद को लेकर प्रियंका गांधी ने लिखी सीएम योगी को चिट्ठी, सामने रखी ये मांगें
Zee News
प्रियंका ने तीन मांग की हैं. उन्होंने मांग की है कि क्रय केंद्रों पर 15 जुलाई तक किसानों के गेहूं खरीद की गारंटी की जाए. उन्होंने लिखा है कि प्रत्येक क्रय केंद्र पर खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों (Farmers) को अपना अनाज बेचने के लिए भटकना न पड़े.
पवन सेंगर/लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है. प्रियंका ने पत्र में किसानों के खरीद की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग की है. उन्होंने अपनी चिट्ठी Twitter पर पोस्ट की है. खबरों के अनुसार यूपी में इस साल कुल उत्पादित गेहूं के मात्र 14% हिस्से की सरकारी खरीद हुई है। सीएम योगी को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि यूपी के कई जिलों से मुझे सूचना मिली है कि गेहूं की खरीद में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू तो हो गई लेकिन कोरोना महामारी के चलते क्रय केंद्रों पर ताला लटका रहा. जैसे ही किसानों का गेहूं, क्रय केंद्रों पहुंचने लगा, उसी समय खरीद को कम करके आधा कर दिया गया. गांवों के क्रय केंद्र बंद हैं व किसानों से कम गेहूं खरीदा जा रहा है।More Related News