
गेस्ट हाउस कांड से बहुत पहले होने वाली थी मायावती की हत्या, इस तरह बची थी जान
Zee News
बसपा सुप्रीमो मायावती का आज जन्मदिन है. जानिए उनकी जिंदगी का वो अनसुना किस्सा, जब उनकी हत्या होने वाली थी.
नई दिल्लीः मायावती, राष्ट्रीय राजनीति में एक ऐसा नाम जिसने देश के सबसे बड़ी आबादी वाले सूबे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया. वह भी एक या दो नहीं, बल्कि चार बार. वह यूपी की पहली दलित महिला मुख्यमंत्री बनीं.
मगर, इस कुर्सी तक पहुंचने की मायावती की राह बिल्कुल आसान नहीं थी. कभी उन्हें अपने घर में अपने पिता से लड़ना पड़ा तो कभी राजनीति के मैदान में अपने सियासी विरोधियों के बीच, लेकिन वह कभी अपने रास्ते से डिगी नहीं.
More Related News