
गृह मंत्रालय ने 30 जून तक बढ़ाई कोरोना गाइडलाइन, जानें क्या रखना होगा ध्यान
Zee News
गृह मंत्रालय ने एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखी चिट्ठी लिखी, कहा भले ही कोविड के मामलों में कमी आयी हो लेकिन कन्टेनमेंट जोन में सख्त नियमों को पालन जारी रखा जाए
लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए लागू मौजूदा राष्ट्रव्यापी दिशा-निर्देशों को 30 जून तक जारी करने का आदेश दिया है. मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने के लिए प्रतिबंध अभी जरूरी है. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की तरफ से राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा गया है कि पिछले दिनों यह देखा गया है कि कोरोना के मामलों में कमी आई है. लेकिन अभी भी सख्त निगरानी की बेहद आवश्यकता है. क्योंकि एक्टिव केसों की संख्या अभी भी ज्यादा है. राज्य सरकार करे जांच गृह मंत्रालय ने ये भी साफ किया है कि जिन राज्यों के इलाकों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसद से ज्यादा है और हॉस्पिटल में 60 फीसद से ज्यादा बेड भरे हुए हैं, उन इलाकों को संवेदनशील घोषित किया जाए और राज्य सरकार का स्थानीय प्रशासन मामले क्यों बढ़ रहे हैं इसकी जांच करें और इनको कंट्रोल करने के प्रयास किया जाए.More Related News