
गृह मंत्रालय का प्रोजेक्ट 'Future Cop', अगले पांच साल में पुलिस का होगा कायाकल्प
Zee News
गृह मंत्रालय ने एक बड़े प्रोजेक्ट के तहत पुलिस को स्मार्ट बनाने की रणनीति तैयार की है. इस प्रोजेक्ट को 'Future Cop' का नाम दिया गया है, जिसके तहत अगले पांच सालों में पुलिस का कायाकल्प होगा.
नई दिल्ली: नार्थ ईस्ट में फैले उग्रवाद से निपटना हो या फिर आतंकियों के खिलाफ आपरेशन करना हो या फिर देश में नक्सलियों का खात्मा करना हो, केंद्र सरकार सभी राज्यों से मिलकर पुलिस को आधुनिक बनाने के खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. जिसमें स्टेट पुलिस के साथ साथ अर्द्ध सैनिक बलों को भी आधुनिक बनाया जाएगा. ज़ी मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश की पुलिस व्यवस्था और अर्धसैनिक बलों में नई तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस को स्मार्ट बनाने का एक मेगा प्लान तैयार किया है.More Related News