
गुरु-शिष्य परंपरा की दिखेगी झलक, इस राज्य में कुलपति की जगह होंगे 'कुलगुरु'
Zee News
मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटीज में जल्द ही आपको गुरु-शिष्य परंपरा की झलक देखने को मिलेगी. राज्य सरकार ने कुलपति पद का हिन्दी नाम बदलकर 'कुलगुरु' किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो बहुत जल्द पूरी हो जाएगी.
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने मंगलवार को कहा कि राज्य के यूनिवर्सिटी में कुलपति पद का हिन्दी नाम बदलकर 'कुलगुरु' किए जाने की सरकारी प्रक्रिया काफी हद तक पूरी हो चुकी है. उन्होंने कुलपति के पदनाम में इस प्रस्तावित परिवर्तन की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि ‘कुलगुरु’ शब्द में देश की हजारों साल पुरानी गुरु-शिष्य परंपरा की सांस्कृतिक झलक दिखाई देती है.
यादव ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'राज्य के प्रोफेसर और कुलपतियों के सुझाव पर ही हम कुलपति पद का नाम बदलकर कुलगुरु करने जा रहे हैं. हमने इस विषय में काफी हद तक सरकारी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब यह विषय हमारी समन्वय समिति में जाने वाला है.' यादव ने बताया कि कुलगुरु किए जाने का विचार राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangubhai C. Patel) को भी पसंद आया है.