
गुरु पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, कई शहरों में दिखा भव्य नजारा
Zee News
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कन्नौज की गंगा में आस्था की डुबकी लगाने कई श्रद्धालु पहुंचे. पुलिस रोक के बावजूद यहां लोगों ने गंगा स्नान किया. बता दें, गुरु पूर्णिमा के पर्व पर स्नान और दान करने का बड़ा ही महत्व होता है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाने पहुंचे हैं. अमरोहा के तिगरी गंगा धाम पर आज दिन निकलते ही श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाई. बता दें कि अमरोहा जनपद के गजरौला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिगरी गंगा धाम पर स्नान करने के लिए गुरु पूर्णिमा पर शनिवार की सुबह से ही भारी मात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वीकेंड लॉकडाउन की वजह से अमरोहा में कम भीड़ पुरोहितों ने बताया कि शनिवार का दिन लॉक डाउन का होता है, इसलिए भीड़ कम है. अगर यह पर्व शनिवार के बजाय सोमवार को पड़ता तो नजारा कुछ और होता. भीड़ बहुत ज्यादा होती.More Related News