
गुजरात में मंत्री पद को लेकर छिड़ा घमासान, अब कल तक टला कैबिनेट गठन
Zee News
गुजरात में नए मुख्यमंत्री की शपथ के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऐसे में खबरें हैं कि भूपेंद्र पटेल सभी पुराने मंत्रियों को हटा सकते हैं.
नई दिल्ली: गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं और इस मंत्रिमंडल विस्तार में सभी नए चेहरे शामिल होंगे. मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर 1:30 बजे होना है. पहले यह शपथ ग्रहण बुधवार शाम तक के लिए टाला गया था. अभी तक की प्राप्त जानकारी का अनुसार रूपाणी मंत्रीमंडल के किसी भी मंत्री को इस विस्तार में जगह मिलने की संभावना कम हैं. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि नए मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को ज्यादा महत्वता दी जा सकती है.
सोमवार को भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उस दिन किसी भी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई थी, सोमवार को ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि मुख्यमंत्री पूर्व की रुपाणी सरकार के 50 मंत्रियों को हटा सकते हैं लेकिन आज जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सभी पुराने मंत्रियों को हटाया जा रहा है.