
गुजरात में पहली बार ड्रोन से पहुंचाया गया डाक पार्सल, 25 मिनट में 46 किलोमीटर की दूरी तय की
Zee News
पायलट परियोजना के तहत विशेषतौर पर ड्रोन से एक स्थान से दूसरे स्थान पर डाक पहुंचाने में आने वाली लागत का अध्ययन किया गया. साथ ही इस दौरान डाक पहुंचाने के कार्य में संलग्न कर्मचारियों के बीच समन्वय को भी परखा गया.
अहमदाबाद: भारतीय डाक विभाग ने पहली बार पायलट परियोजना के तहत गुजरात के कच्छ जिले में ड्रोन की मदद से डाक पहुंचाया. इस ड्रोन ने 25 मिनट में 46 किलोमीटर की दूरी तय की. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी. पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), अहमदाबाद द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्रीय संचार मंत्रालय के मार्गदर्शन में डाक को कच्छ जिले के भुज तालुका के हबे गांव से भचाउ तालुका के नेर गांव पहुंचाया गया. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस पायलट परियोजना के सफल होने से भविष्य में ड्रोन के जरिये डाक पहुंचाना संभव होगा.’’
सफल पायलट परीक्षण