
गुजरात में अतीक से भी बड़ा क्रिमिनल था ये डॉन, पुलिस एनकाउंटर से मच गया था तहलका
Zee News
कहा जाता है कि अब्दुल लतीफ कभी किसी पर सामने आकर हमला नहीं करता था, बल्कि अपने विपक्षी गुटों के बीच फूट डालने का काम करता था और उनमें से किसी एक गुट को अपने में मिलाकर दूसरे का सफाया कर देता था.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर इस वक्त कोहराम मचा हुआ है. विपक्षी नेता इसे राज्य में प्रशासन व्यवस्था का फेल होना करार दे रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग अतीक अहमद के पक्ष में बातें करते देखे जा रहे हैं. दरअसल भारत में माफियातंत्र इसी तरह काम करता है. अपराधी खुद को स्थापित करने और अपना नेटवर्क फैलान के लिए बड़ी संख्या में लोगों की मदद भी करते हैं जिससे उनकी छवि रॉबिनहुड वाली बने. अतीक की तरह गुजरात में भी एक क्रिमिनल था जिसने अपने छवि कुछ लोगों में रॉबिनहुड वाली बनाने की कोशिश की थी. 90 के दशक में उसके एनकाउंटर ने पूरे राज्य में तहलका मचाकर रख दिया था. उस डॉन पर रईस नाम की बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. इसमें अभिनेता शाहरुख खान मुख्य रोल में थे. देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें