गुजरात: चाकू से 10 वार, हाथ काटकर फेंका... एक्स ने ली 19 साल की लड़की की जान
AajTak
गुजरात पुलिस ने वडोदरा में 19 साल की युवती की हत्या मामले में उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि वह तीन साल पहले युवती के साथ रिलेशनशिप में था. लेकिन गोधरा आते ही युवती उससे रिलेशन तोड़ दिया था और वह किसी और युवक के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी.
गुजरात के वडोदरा में एक 19 साल की युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, यहां तृषा सोलंकी नाम की युवती अपने मामा के घर रहकर कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रही थी. हर रोज की तरह जब युवती ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली तो आरोपी ने मौके का फायदा उठाया. उसने धारदार हथियार से 10 से ज्यादा बार हमला करके युवती की हत्या कर डाली और बाद में उसका एक हाथ भी काटकर वहीं फेंक दिया.
पुलिस जानकारी के मुताबिक, जब आरोपी युवक ने युवती पर हमला किया तो उसकी चीख सुनकर खेत में काम कर रहे मजदूर दौड़े चले आए. उन्हें वहां आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि एक मजदूर ने आरोपी को देख लिया था. जिसके बाद पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान कल्पेश के रूप में हुई.
तीन साल पहले दोनों के बीच था रिश्ता
पुलिस पूछताछ में आरोपी कल्पेश ने बताया कि वह युवती को जानता था. और दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन तीन साल पहले युवती पढ़ाई के लिए गोधरा अपने मामा के घर आ गई. जिसके बाद तृषा ने कल्पेश से रिलेशन तोड़ दिया. कल्पेश अक्सर तृषा को फोन करता था. लेकिन तृषा उसका फोन नहीं उठाती थी. इसी बीच आरोपी को पता चला कि तृषा अब दूसरे लड़के के साथ रिलेशनशिप में है. यह बात पता लगते ही कल्पेश को गुस्सा आ गया और उसने तृषा की हत्या का प्लान बनाया.
ट्यूशन के बाद आरोपी से मिलने पहुंची थी युवती
इसके लिए उसने तृषा को किसी तरह आखिरी बार मिलने के लिए राजी किया. उसने तृषा को मिलने के लिए मुजारी गांव बुलाया. तृषा ट्यूशन के बाद उससे मिलने के लिए वहां पहुंच गई. तृषा को देखते ही कल्पेश ने उस पर धारदार हथियार से 10 से भी ज्यादा बार हमला करके मार डाला. उसने युवती का एक हाथ भी काट डाला और उसे भी वहीं फेंक दिया.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.