
गुजरात: कोरोना अस्पताल में आग लगने से 18 मरीजों की मौत
Zee News
पुलिस के एक अफसर ने को बताया,"सुबह साढ़े छह बजे की जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की तदाद 18 है.
भरूच: गुजरात के भरूच में एक अस्पताल में शुक्रवार देर रात आग लगने से कोरोना वायरस के कम से कम 18 मरीजों की मौत हो गई. हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरों में कुछ मरीजों की लाशें तक स्ट्रेचरों और बेड पर झुलसते हुए नजर आए.एक अफसर ने बताया कि चार मंजिला वेलफेयर अस्पताल में देर रात एक बजे हुए इस हादसे के समय करीब 50 अन्य मरीज भी थे जिन्हें स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. Gujarat: Fire broke out at a care centre in Bharuch last night. 16 people, including 14 patients, died in the incident. पुलिस के एक अफसर ने को बताया,"सुबह साढ़े छह बजे की जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की तदाद 18 है. आग लगने के फौरन बाद, हमें 12 मरीजों के मौत की पुष्टि की गई थी." भरूच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेंद्र सिंह चुड़ासमा ने बताया कि कोरोना वार्ड में 12 मरीजों की मौत आग और उससे निकले धुएं की वजह से हुई. — ANI (@ANI)More Related News