
गुजरात के अस्पताल में लकवाग्रस्त कोविड मरीज के चेहरे पर रेंग रही थी चींटियां, वीडियो वायरल
Zee News
वडोदरा के सर सैयाजीराव जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोविड-19 से पीड़ित और लकवाग्रस्त एक महिला का वीडियो कुछ दिन पहले उसके एक परिजन ने बनाया था.
अहमदाबादः गुजरात के एक नामी-गिरामी सरकारी अस्पताल में कोविड-19 से पीड़ित एक लकवाग्रस्त मरीज के चेहरे पर चींटियां रेंगने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसके बाद जुमे को अस्पताल प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. वडोदरा के सर सैयाजीराव जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोविड-19 से पीड़ित और लकवाग्रस्त एक महिला का वीडियो कुछ दिन पहले उसके एक परिजन ने बनाया था. राज्य सरकार के जरिए संचालित अस्पताल के प्रशासन की जानिब से कहा गया है कि कर्मचारियों के लापरवाही का सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. Gujarat | A video has surfaced in which ants were seen crawling on the face of paralysed COVID patient in ICU of Sir Sayajirao General Hospital in Vadodara "We've ordered an enquiry on the matter. We'll take necessary steps after investigating the matter," says SuperintendentMore Related News