![गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपनी कविता में मुगलों को बताया ‘डकैत’, सोशल मीडिया पर मच गया घमासान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/26/907875-manoj-muntashir.jpg)
गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपनी कविता में मुगलों को बताया ‘डकैत’, सोशल मीडिया पर मच गया घमासान
Zee News
“केसरी” और “भुज द प्राइड ऑफ इंडिया” जैसी फिल्मों के लिए गीत लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने 24 अगस्त को ट्विटर पर “आप किसके वंशज हैं?” शीर्षक वाला एक विवादास्पद वीडियो डाला था, जिसके बाद वह अपनी ही बाॅलीवुड बिरादरी के निशाने पर आ गए हैं.
मुंबईः हिंदी फिल्मों के गीतकार मनोज मुंतशिर ने मुगल बादशाहों की तुलना “डकैतों” से करने वाला एक वीडियो जारी किया था जिसके बाद गुरुवार को फिल्मोद्योग के उनके कई सहकर्मियों ने ट्विटर के जरिये उन पर “नफरत” फैलाने का इल्जाम लगाया. “केसरी” और “भुज द प्राइड ऑफ इंडिया” जैसी फिल्मों के लिए गीत लिखने वाले मुंतशिर ने 24 अगस्त को ट्विटर पर “आप किसके वंशज हैं?” शीर्षक वाला एक विवादास्पद वीडियो डाला था. फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री समेत कुछ लोगों ने इस वीडियो के लिए उनकी हिमायत भी की है. ट्विटर पर घमासान मचने के बाद ‘मुगल्स’ ‘ट्रेंड’ करने लगा और इस विषय पर 20 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए. मध्य प्रदेश के निवासी 45 वर्षीय मनोज ने अपना उपनाम शुक्ला हटा कर “मुंतशिर” रख लिया था, रेख्ता शब्दकोश के मुताबिक जिसका मतलब ‘बिखरा हुआ’ होता है. आप किसके वंशज हैं ? Choose Your Legacy And Your Heros! Relwasing today at 5 PM on YouTube/Manoj Muntashir — Manoj Muntashir (@manojmuntashir)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.