
गाने को हर घर तक पहुंंचाने वाले Lou Ottens, जानें कैसे हुआ Audio Cassette का आविष्कार
Zee News
Lou Ottens का 94 साल की उम्र में इसी महीने 6 मार्च को निधन हो गया. वो नीदलैंड्स में रहते थे. वर्ष 1962 में Lou Ottens ने कैसेट बनाया था.
नई दिल्ली: आज हम ऐसी दो चीजों की बात करेंगे जो भारत के कई घरों में शायद स्टोर रूम में रखी हों या कबाड़ी की दुकान में पहुंचा दी गई हों. ये आज की पीढ़ी के लिए प्लास्टिक के डिब्बे से ज्यादा कुछ नहीं हैं, लेकिन 70 से 90 के दशक के लोग इसे कैसेट और टेप रिकॉर्डर के नाम से जानते हैं. कैसेट एक प्लास्टिक के कवर में होता था और उसके ऊपर उस फिल्म का पोस्टर लगा रहता था, जिस फिल्म के गाने कैसेट में रिकॉर्ड किए जाते थे. इस कैसेट के भीतर एक टेप होता था. गाने उसी में कोड किए जाते थे. इस टेप को सुनने के लिए प्लेयर में लगाया जाता था और फिर आपकी मर्जी का संगीत बजने लगता था. आज की पीढ़ी के लिए ये सब अजूबा जैसा है. पर ये भारत की एक बहुत बड़ी आबादी का बेहद भावुक सच है.More Related News