
गाड़ियों में हॉर्न की जगह अब बजेगा ये म्यूजिक, नितिन गडकरी ने बताया प्लान
Zee News
गडकरी ने कहा कि मुंबई-पुणे हाईवे पर हादसों में 50 फीसदी की कमी आई है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने दुर्घटनाओं और मौतों में 50 फीसदी की कमी की है.
नासिक: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह एक ऐसा कानून लाने की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत वाहनों के हॉर्न के रूप में सिर्फ भारतीय म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स की आवाज का इस्तेमाल किया जा सके.
महाराष्ट्र के नासिक में एक राजमार्ग के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि वह एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन का भी जायजा ले रहे हैं और उन्हें आकाशवाणी पर बजाए जाने वाली ज्यादा सुरीली धुन में बदलने पर विचार कर रहे हैं.
More Related News