
गाजियाबाद श्मशान हादसा: SIT ने दाखिल की चार्जशीट, तत्कालीन ईओ समेत 5 दोषी
Zee News
चार्जशीट में मुरादनगर नगर पालिका की तत्कालीन ईओ, अवर अभियंता समेत छत बनवाने वाले ठेकेदार और सुपरवाइजर को आरोपी बनाया गया है.
लखनऊ: गाजियाबाद श्मशान घाट (Ghaziabad crematorium) की नई बनी छत गिर जाने से परिजन के अंतिम संस्कार (Funeral) में शामिल होने आए 24 लोगों की मौत और लगभग 20 लोगों के घायल होने की घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एसआईटी ने अपनी चार्जशीट (ChargeSheet) कोर्ट में दाखिल कर दी है. चार्जशीट में मुरादनगर नगर पालिका की तत्कालीन ईओ, अवर अभियंता समेत छत बनवाने वाले ठेकेदार और सुपरवाइजर को आरोपी बनाया गया है. गैर इरादतन हत्या तोड़फोड़ सरकारी धन का गबन समेत अन्य आरोपों में चार्जशीट दाखिल की गई है.More Related News