गाजियाबाद धर्मांतरण केस का मास्टरमाइंड शाहनवाज उर्फ बद्दो गिरफ्तार, ऐसे रची थी साजिश
AajTak
Ghaziabad Conversion Case: गाजियाबाद में बीते दिनों ऑनलाइन गेम के जरिये धर्मांतरण के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अब मास्टरमाइंड शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है.
ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए बच्चों के धर्म परिवर्तन में शामिल रैकेट चलाने के आरोप में यूपी पुलिस ने आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि उसे अलीबाग शहर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ठाणे जिले के मुंब्रा का रहने वाला है. गाजियाबाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.
गौरतलब है कि बीते दिनों गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इसमें शाहनवाज खान और गाजियाबाद की एक मस्जिद के मौलवी के खिलाफ अवैध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने कहा था कि गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने पिछले महीने शिकायत दर्ज कराई थी कि मौलवी अब्दुल रहमान और बद्दो ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास करने वाले उसके बेटे का धर्मांतरण कराया था.
'बद्दो के समझाने पर इस्लाम कबूल कर लिया'
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसका बेटा एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए बद्दो के संपर्क में आया और अक्सर उससे बात करता था. इसके बाद उसका झुकाव इस्लाम अपनाने की ओर हो गया. लड़के ने अपने पिता को बताया था कि बद्दो के समझाने पर उसने इस्लाम कबूल भी कर लिया है.
'लड़के का जबरन धर्म बदलवाने का आरोप'
इस मामले में मुंब्रा पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने मिलकर शाहनवाज को महाराष्ट्र के अलीबाग से किया गिरफ्तार किया. शाहनवाज पर लड़के का जबरन धर्म बदलवाने का आरोप है. पिछले कई दिनों से अलीबाग और मुंब्रा पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत शाहनवाज की तलाश कर रही थी. मगर, वो बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. इसी बीच उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की गई. इस दौरान उनकी कॉल डिटेल से पता चला कि आरोपी मुंबई के वर्ली में छुपा है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.