![गाजियाबाद: चौपला हनुमान मंदिर में नहीं चढ़ेगी बूंदी, श्री दूधेश्वर नाथ ने भी जारी किए नए दिशानिर्देश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/25/3264964-gzb.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
गाजियाबाद: चौपला हनुमान मंदिर में नहीं चढ़ेगी बूंदी, श्री दूधेश्वर नाथ ने भी जारी किए नए दिशानिर्देश
Zee News
Ghaziabad Temple News: श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी के मंदिर में चर्बी युक्त लडडू का भोग भगवान को लगाए जाने व आए दिन मिठाई आदि में मिलावट के वीडियो सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अब श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में बाजार में बनी किसी भी प्रकार की मिठाई का भोग भगवान को नहीं लगाया जाएगा.
Ghaziabad Mandir: तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डुओं के प्रसाद पर उठे विवाद के बाद कई जगहों के मंदिरों ने अपने हिसाब से सख्ताई बरती है. इस बीच यूपी के गाजियाबाद में भी सिद्ध मंदिरों ने नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. अब सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में सोमवार से भगवान को मिठाई का भोग नहीं लग सकेगा. यह श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा. - सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में सोमवार से भगवान को मिठाई का भोग नहीं लगेगा। मंगलवार से प्राचीन हनुमान मंदिर चौपला में भी मिठाई का भोग नहीं लगाया जा सकेगा। केवल फल व श्रीफल यानि नारियल का प्रसाद ही चढाया जा सकेगा।
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.