गांधी फैमिली से आते हैं राहुल गांधी, इसलिए कम होनी चाहिए सजा? किसने की ये अजब-गजब मांग
Zee News
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अजब-गजब मांग करते हुए ये कहा है कि गांधी फैमिली से आते हैं राहुल, इसलिए सजा कम की जानी चाहिए थी.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोल हुए. तिवारी ने कहा कि सजा तय करते समय गांधी परिवार (Gandhi Family) की पृष्टभूमि पर भी विचार किया जाना चाहिए था. Mirzapur, UP | Rahul Gandhi's family should be treated differently by the law. His grandmother & father have sacrificed their lives for the nation. The law must give minimum punishment. BJP is scared that their theft may be caught: Pramod Tiwari, Congress
कानूनी लड़ाई लड़ने की रणनीति बना रही है कांग्रेस राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस कानूनी लड़ाई लड़ने की रणनीति बना रही है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु, सलमान खुर्शीद, विवेक तनख्वा और कपिल सिब्बल सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील तैयार कर रहे हैं. सोमवार तक इसी पूरी तैयार हो जायेगी और उसके बाद अगले दो दिनों में हाइकोर्ट में इसे दाखिल कर दिया जाएगा.
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.