
गर्लफ्रेंड से टूटी सगाई तो नशे में उसके घर पहुंचा SAF जवान, सर्विस गन से मां और भाई को मारी गोली
Zee News
एसएएफ 7वीं बटालियन का जवान संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा में तैनात था. इस घटना के वक्त लड़की के परिवार के अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे, उन्होंने आरोपी जवाब से बंदूक छीना नहीं तो वह कई और लोगों को गोली मार सकता था.
भोपाल: भोपाल में एक सिरफिरे SAF (स्पेशल आर्म्ड फोर्स) जवान ने गर्लफ्रेंड के परिवार से खूनी होली खेली. वह शादी टूटने से इतना बौखलाया कि प्यार में आड़े आ रहे गर्लफ्रेंड के भाई और मां को गोली मार दी. दोनों को गंभीर हालात में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवती के भाई रितेश धाकड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उसे पेट में गोली लगी थी जबकि मां के पैर में लगी है. जवान ने सरकारी एसएलआर राइफल से प्रेमिका के भाई और मां पर फायरिंग की. घटना भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है.More Related News