
गरीबों, बच्चों के लिए COVID-19 आइसोलेशन सेंटर की मांग, दिल्ली HC में लगाई PIL
Zee News
दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाकर गरीबों और बच्चों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग की गई है. साथ ही होम आइसोलेशन पॉलिसी में भी संशोधन करने की अपील की गई है.
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) संक्रमण से निटपने के लिए गरीबों और बच्चों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों में चिकित्सा सुविधाओं से लैस आइसोलेशन सेंटर (Isolation Center)स्थापित किए जाने की मांग की गई है. यह मांग दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi HC) में एक जनहित याचिका (PIL) के जरिए की गई है. इसमें कहा गया है कि कोर्ट ऐसे सेंटर स्थापित करने के केंद्र और दिल्ली सरकार को निर्देशित करे. इस याचिका में मौजूदा होम आइसोलेशन (Home Isolation) पॉलिसी में संशोधन करने की भी मांग की गई है. इसे लेकर दावा किया गया है कि यह अधिकांश आबादी के लिए विफल साबित हो रही है क्योंकि हर परिवार के पास COVID-19 से संक्रमित सदस्यों को आइसोलेट करने के लिए अलग कमरा नहीं है.More Related News