
गजब संयोग! शिक्षा मंत्री Govind Singh Dotasra की बहू के भाई-बहन के RPSC में आए बराबर नंबर, मंत्री ने दिया जवाब
Zee News
राजस्थान (Rajasthan) के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदार भाई-बहन ने बराबर नंबरों से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RPSC) की परीक्षा पास की है. लिहाजा टॉपर्स से ज्यादा चर्चा इन भाई-बहन की हो रही है. इस मामले पर अब शिक्षा मंत्री ने भी प्रतिक्रिया दे दी है.
जयपुर: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RPSC) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के नंबर मंगलवार को जारी किए गए हैं. इसके बाद से ही प्रदेश के शिक्षा मंत्री (Education Minister) गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, कुछ साल पहले उनकी बहू (Daughter-in-law) प्रतिभा ने आरपीएससी क्लियर की थी और अब उनके भाई-बहन ने एक साथ यह परीक्षा पास की है. संयोग देखिए एक ही आदमी के 3 बच्चों के इंटरव्यू में बराबर नंबर। प्रतिभा पूनिया RAS 2016 में 80 नंबर और अब उसके दो भाई और बहन के भी RAS 2018 में वही 80 मार्क्स। आश्चर्यजनक बात यह है शिक्षा मंत्री डोटासरा की बहू के भाई गौरव और बहन प्रभा न केवल परीक्षा में पास हुए हैं, बल्कि उन दोनों के नंबर भी बराबर आए हैं. इन दोनों को परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक मिले हैं. इतना ही नहीं 5 साल पहले बहू प्रतिभा ने भी 80 प्रतिशत अंक लेकर ही यह परीक्षा पास की थी. शिक्षा मंत्री के रिश्तेदार इन भाई-बहन को बराबर नंबर मिलने की चर्चा जोरों पर है. यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ. — राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM)More Related News