
गंगा में शव फेंकने वालों पर ड्रोन रखेगा नजर, CM योगी ने वाराणसी में शुरू किया सर्विलांस सिस्टम
Zee News
गंगा में ड्रोन से निगरानी व्यवस्था की रिपोर्ट कंट्रोल रूम में लगातार प्राप्त होगी.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिवपुर का निरीक्षण किया. यहीं पर ड्रोन से गंगा नदी में निगरानी व्यवस्था का शुभारंभ भी किया. जिसके बाद अब गंगा में लाश फेंकने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. ड्रोन का संचालन सिगरा स्थित कोविड कंट्रोल रूम से किया जाएगा. नगर निगम ने की ड्रोन की व्यवस्था गंगा में ड्रोन से निगरानी व्यवस्था की रिपोर्ट कंट्रोल रूम में लगातार प्राप्त होगी. आधुनिक कैमरे अलग से ड्रोन की वीडियो और फोटो लेकर भेजेंगे. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर के छिड़काव के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी इलाकों की सफाई व्यवस्था का भी ड्रोन के माध्यम से समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा 4 ड्रोन की व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि बीते दिनों गंगा नदी में लाशों के मिलने से हड़कंप मच गया था. जिसके बाद सरकार के निर्देशानुसार नदियों में लाश फेंकने वालों को रोकने के लिए पेट्रोलिंग भी शुरू की गई थी.More Related News