
खो गई थी बच्ची, गूगल मैप की मदद से ऐसे मिली परिवार से
Zee News
Noida: सलारपुर नाम का एक गांव थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में है, लेकिन यहां पता करने पर बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने गूगल मैप पर तलाश किया.
नोएडा: थाना जारचा क्षेत्र के सलारपुर गांव से लापता हुई एक बच्ची को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) के दल ने गूगल मैप की सहायता से उसके परिजनों से मिलवाया. बच्ची सेक्टर 12 स्थित एक अनाथ आश्रम में चार दिन से रह रही थी. उक्त बच्ची दल को ‘साईं कृपा शेल्टर होम’ में मिली जहां वह बच्चों की काउंसलिंग करने पहुंचा था. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट एएचटीयू के निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर-12/22 स्थित साईं कृपा शेल्टर होम में दल ने बच्चों की काउंसलिंग की. इस दौरान एक बच्ची ने अपना नाम, अपने पिता का नाम बताया और कहा कि वह सलारपुर गांव की रहने वाली है.More Related News