
खेत में सो रहे 2 किसानों की गला काटकर हत्या, तीसरे को कहा तूझे भी काट डालूंगा
Zee News
निवाड़ी जिले में खेत में फसल की रखवाली कर रहे दो किसानों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही पास के खेत में सो रहे एक अन्य किसान की हत्या करने का भी प्रयास किया गया.
सत्येन्द्र परमार/निवाड़ी: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में खेत में फसल की रखवाली कर रहे दो किसानों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही पास के खेत में सो रहे एक अन्य किसान की हत्या करने का भी प्रयास किया गया. गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है.
घटना बीती रात करीब दो से तीन बजे की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की बारीकी से तहकीकात करते हुए संदेही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि संदेही की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा.
More Related News