
खेत में मिला था युवती का शव, इसलिए प्रेमी ने की थी हत्या
Zee News
सोमवार को लोग होली का त्योहार मना रहे थे, तभी दोपहर बाद बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
बलिया: होली के दिन बलिया जिले में एक लड़की की लाश गेहूं के खेत में मिलने के बाद हडकंप मच गया था. मृतका के गले पर चोट के गंभीर निशान मिले थे. मृतका बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की बेटी थी. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. लड़की के प्रेमी ने ही उसका गला रेत कर खेत में शव को फेंक कर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस ने किया खुलासा दरअसल, सोमवार को लोग होली का त्योहार मना रहे थे, तभी दोपहर बाद बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक समेत फॉरेंसिक एवं डाग स्क्वायड टीम पहुंची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को गांव के ही एक युवक अन्नू राजभर पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने अन्नू राजभर को गिरफ्त में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की. इस दौरान युवक ने हत्या की बात कबूल कर लिया.More Related News