'खेत में किया गाय का कत्ल, बोरे में रखा 90 KG मांस...' जमीन के लिए रची ऐसी साजिश कि रूह कांप जाए
AajTak
मेरठ जिले में बीते दिनों एक गांव में 90 किलो गोमांस मिलने से सनसनी फैल गई थी. लोगों ने इसको लेकर काफी हंगामा किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू की. रविवार को जब पुलिस ने खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए.
उत्तर प्रदेश में मेरठ के थाना भावनपुर के गांव छोइया में मिले गोमांस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. विरोधी को फंसाने और जमीन पर कब्जा करने के लिए गाय की हत्या की गई थी. इसके बाद एक बोरे में मांस भरकर खेत के ट्यूबवेल पर रख दिया था.
घटना से मच गया था हड़कंप
गौरतलब है कि 10 नवंबर को छोइया में वकील नाम के शख्स के ट्यूबवेल से करीब 90 kg गौ मांस बरामद हुआ था. साथ ही जुल्फिकार नाम के शख्स के गन्ने के खेत से अवशेष मिले थे. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था.
पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
पुलिस और सर्विलांस की टीम ने जांच शुरू की और रविवार को सनसनीखेज खुलासा किया. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया, "जांच में 8 लोगों के नाम सामने आए हैं. इनमें 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने थाना क्षेत्र के ही गांव नगला शाहू निवासी ताहिर के कहने पर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है".
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.