
खेत में काम करने के दौरान गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, 2 भाइयों समेत 3 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
Zee News
तीन युवक खेत में काम कर रहे थे. तभी उनके ऊपर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई. इस हादसे में तीन की मौत हो गई. सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज जिले (Kasganj District) में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव मगथरा में हाईटेंशन लाइन की तार टूटकर गिर गई. इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई. घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. सीएम योगी ने मृतक लोगों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. श्री जी ने जनपद कासगंज में हाईटेंशन लाइन टूटने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।More Related News