
खुशहाल देशों की लिस्ट में पाकिस्तान से भी पीछे है भारत, इस देश को मिला पहला नंबर
Zee News
वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट-2021 के रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं.
नई दिल्ली: Happiness Report 2021 के मुताबिक़, फिनलैंड (Finland) ने एक बार फिर तमाम देशों को पछाड़ कर खुशहाली के स्तर पर बाज़ी मार ली है. फिनलैंड (Finland) लगातार चौथी बार खुशहाल देश बना है. पहले दस पायदान पर कौन ? रिपोर्ट के पहले आठ पायदान पर यूरोपियन मुल्कों (European Countries) का कब्जा है. फिनलैंड को दुनिया का खुशहाल देश माना गया है, वहीं दूसरे पर डेंमार्क (Demark), तीसरे पर स्विट्जरलैंड (Switzerland), चौथे पर आइसलैंड (Iceland), पांचवे पर नीदरलैंड (The Netherlands), छठे पर नॉर्वे (Norway), सातवें पर स्वीडन (Sweden) और आठवें पर लक्समबर्ग (Luxembourg) है. वहीं न्यूजीलैंड ( New Zealand) ने दसवां मुकाम हासिल किया है और ऑस्ट्रिया (Austria) 10वें पायदान पर है.More Related News