
खुशखबरीः मॉडर्ना कंपनी का दावा, 12-17 साल के बच्चों पर उसकी वैक्सीन 100% प्रभावी
Zee News
कंपनी ने बताया कि उसकी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और वो मंजूरी के लिए जल्द ही आवेदन करेगी
नई दिल्लीः कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मॉडर्ना कंपनी ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. मॉडर्ना ने अपनी वैक्सीन के बच्चों पर हुए दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे घोषित किए हैं. इस कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि उसकी वैक्सीन बच्चों पर 100% प्रभावी और सुरक्षित पाई गई है. यह ट्रायल 12 से 17 साल के बच्चों पर किया गया था. We just announced that the Phase 2/3 study of our COVID-19 vaccine in adolescents has met its primary immunogenicity endpoint. In the study, no cases of COVID-19 were observed in participants who had received 2 doses of the vaccine: ऐसा रहा नतीजा कंपनी ने बताया कि इस ट्रायल में 12 से 17 साल के 3,732 बच्चों को शामिल किया गया. इनमें 2,488 बच्चों को दोनों डोज लगाए गए. जिन बच्चो को कोरोना की वैक्सीन के दोनों डोज लगे थे, उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण सामने नहीं आए. वहीं, ट्रायल में जिन बच्चों को एक डोज़ लगने के बाद मॉडर्ना की पहली डोज़ 93% प्रभावी पाई गई.More Related News