
खास किस्म की कोटिंग वाला 3D Mask बनेगा 'सुरक्षा कवच', इसके आगे कोरोना होगा ढेर!
Zee News
कोरोना के खिलाफ खास किस्म के कोटेड मास्क का दावा किया जा रहा है. मास्क पर कोटिंग SARS-COV-2 को Inactive कर देती है.
नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) ने कहा कि पुणे के एक स्टार्ट-अप ने 3D प्रिंटिंग और दवाओं से एक ऐसा मास्क तैयार किया है जो अपने संपर्क में आने वाले वायरस को निष्क्रिय कर देता है. थिंक्र टेक्नॉलोजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित इस मास्क पर एंटी वायरस एजेंट कील कोटिंग होती है. ये एजेंट Antiviral कहलाते हैं. DST ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान यह पाया गया कि कोटिंग SARS-COV-2 को Inactive कर देती है. विभाग के अनुसार लेप में उपयोग लाई गई सामग्री सोडियम ओलेफिन सल्फोनेट आधारित मिश्रण है, यह साबुन संबंधी एजेंट है. विभाग ने बताया कि जब वायरस लेप के संपर्क में आता है तो उसकी बाहरी झिल्ली नष्ट हो जाती है. लेप की सामग्री सामान्य तापमान पर स्थिर होती है.More Related News