
खाली बर्तन देख गुस्से में आया कुत्ता, मालिक के सामने पटकी कटोरी- देखें वायरल VIDEO
Zee News
फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी (IFS Officer Praveen Angusamy) ने इस वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए शेयर किया है.
नई दिल्ली: हालिया दिनों इंटरनेट की दुनिया में एक कुत्ते का वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भूखा कुत्ता जब अपने बर्तन में खाना नहीं देखता है पूरे घर को अपने सर पर उठा लेता है और बर्तन को मारे गुस्से के अपने मालिक के सामने जमीन पर पटक देता है. गोया कुत्ता कह रहा है कि मेरे खाली बर्तन को देखो, मुझे भूख लगी है. कुत्ते का यही रिएक्शन अब लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. 0.5 micro seconds after I get hungry — Praveen Angusamy, IFS (@PraveenIFShere)More Related News