)
खाने, सोने, उठने का टाइम है फिक्स, एक की सजा पूरे परिवार को मिलेगी…दुनिया के इस तानाशाह के रूल्स हैं बेहद खतरनाक
Zee News
North Korea: हम अक्सर लोगों को अपने देश की व्यवस्था से नाखुश होकर दूसरे देश में जाने की बात करते हुए सुनते हैं. हालांकि दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां जीवन आसान नहीं है. इन्हीं देशों में से एक है उत्तर कोरिया. यहां से बाहर जाना भी मुश्किल है.
North Korea rules: उत्तर कोरिया उन देशों की सूची में गिना जाता है, जिनकी सरकारें दुनिया की सबसे सख्त और दमनकारी सरकारों में से हैं. 46,540 वर्ग मील भूमि में फैले उत्तर कोरिया पर किम जोंग-उन की तानाशाही सरकार का शासन है.
More Related News